Thursday, February 19, 2015

गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग ने पकडा जोर

फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६
नई दिल्ली – केंद्र में जबसे भाजपा के नेतृत्व में राजग सरकार का गठन हुआ है, तबसे गोहत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इस सिलसिले में प्रतिदिन सरकार को सैकड़ों आवेदन मिल रहे हैं। कृषि मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन मिलने वाले आवेदनों से प्रशासनिक कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले आठ महीनों के दौरान सरकार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से एक लाख से अधिक प्रतिवेदन मिल चुके हैं। इनमें से कई प्रतिवेदन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसद सदस्यों को भेजे गए थे, जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए कृषि मंत्रालय के पास भेज दिया गया।
गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग सभी आवेदनों में की गई है। इसके अलावा धार्मिक उत्सवों के दौरान हजारों स्वस्थ गायों की हत्या और पड़ोसी देशों में इसकी तस्करी पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।
स्त्रोत : नई दुनिया

No comments: