Saturday, February 14, 2015

वेलेंटाइन डे के खिलाफ निकली रैली

राउरकेला:
वेलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण बताकर शनिवार को बजरंग दल  की ओर से रैली निकालकर इसका विरोध किया गया। रैली निकालने के बाद वेलेंटाइन डे का ग्रीटिंग कार्ड भी जलाकर अपनी नाराजगी का इजहार किया गया।
सीमेंटनगरी राजगांगपुर में वेलेंटाइन डे के खिलाफ बजरंग की ओर से रैली निकाली गई। यह रैली फुटबाल मैदान से निकलने के बाद मेन रोड, रेलवे फाटक, रेलवे कालोनी से होकर सुभाष चौक पर पहुंची। इस अवसर पर वेलेंटाइन डे का विरोध करने समेत इसका कार्ड जलाया गया। वहां से यह रैली ओसीएल मार्केट, लिपलोई से होकर वापस फुटबाल मैदान पर पहुंचने के बाद खत्म हुई। इस रैली में  बजरंग दल से जुड़े अमिय जेना, बी. मिश्रा, वापी पाल, एके जेना, सचिन खेत्री, जालीरंजन पारिक आदि शामिल थे। उसी प्रकार बजरंग दल की राउरकेला इकाई की ओर से सेक्टर-3 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से वेलेंटाइन डे के खिलाफ रैली निकाली गई। इस रैली में इस दिवस को पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक बताकर इसके खिलाफ नारेबाजी की गई। इस रैली में बजरंग दल के राउरकेला शाखा के वरीय पदाधिकारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे ।

No comments: