Friday, February 13, 2015

राहत कार्य के लिये घटनास्थल पर जुटे स्वयंसेवक

तमिलनाडू तथा कर्नाटक की सीमा पर बंगलूरू के पास बैंगलोर एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस  शुक्रवार सुबह दुर्र्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने के कुछ देर पश्चात ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक राहत कार्य व मदद के लिये स्वप्रेरणा से घटनास्पथल पर हुंच गये, तथा राहत कार्य में जुट गये.
दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, जिसमें दस यात्रियों के मारे जाने तथा डेढ़ दर्जन के करीब के घायल होने की सूचना है. बैंगलोर-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह सवा छह बजे बेंगलुरु स्टेशन से निकली और करीब सात बजकर 35 मिनट पर अनेकल रोड और होसुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर गिरे बोल्डर से टकराने के कारण हुआ बताया जा रहा है.
10985274_437419393079355_4397244681697715322_n10968448_912462715534576_7072475336329867116_n10945547_437419373079357_6753946956557392277_n10474892_912462745534573_7127734520723831580_n1560502_437419353079359_5370081911516582780_n10407952_437419356412692_849008554814312543_n

No comments: