Saturday, February 28, 2015

गोरक्षकों पर प्राणघातक आक्रमण करने वाले आरोपी ढूृंढने में पुलिस असफल, नागरिकों का पुलिस थाने पर मोरचा

वाळपई के नागरिकों का वाळपई पुलिस थाने पर मोरचा

morcha_goaमोरचा में सम्मिलित गोप्रेमी
वाळपई - गोरक्षक श्री.हनुमंत परब तथा श्री. अमृत सिंह पर किए गए आक्रमण को १३ दिन बीत चुके हैं, किंतु अभी तक वाळपई पुलिस ने आक्रमणकर्ताओं को अधिकार में नहीं लिया है । अतः वाळपई के संतप्त नागरिकों ने २४  फरवरी को वाळपई पुलिस थाने पर मोरचा का आयोजन  किया । उस मोेरचा में पशुमित्र श्री. सुनील पळ, गोवंश रक्षा अभियान के श्री. हनुमंत परब, वाळपई पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री. मिलिंद गाडगीळ, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शेखर बर्वे, भारत स्वाभिमान के श्री. कमलेश बांदेकर, पतंजली योग समिति के श्री. तुळशीदास काणेकर, नाणुस के अखिल विश्व जय श्रीराम गोसंवर्धन केंद्र के श्री. समीर जोशी, श्री. गजानन बोर्डेकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. प्रकाश गाडगीळ, श्री. समीर मणेरकर, पद्मनाभ संप्रदाय के श्री. महादेव गांवकर इत्यादि सम्मिलित हुए थे । इस मोरचा के लिए १०० नागरिकों की उपस्थिति थी । पुलिस निरीक्षक पुलिस थाने में अनुपस्थित थे ।
morcha_goa2 पुलिस के साथ विचारविमर्श करते हुए गोरक्षक
उपस्थित पुलिस उपनिरीक्षक श्री. संजय दळवी ने यह आश्वासन देने का प्रयास किया कि ‘अवैध गोमांस के परिवहन पर पाबंदी लगाएंगे ।’ किंतु इस आश्वासन से असंतुष्ट उपस्थित धर्माभिमानियों ने पुलिस को फटकारा । ‘गोमांस की तस्करी कब बंद करेंगे ? गोरक्षकों पर आक्रमण करनेवाले अपराधियों को बंदी बनाकर उन्हें दंड कब देंगे ? गत ४ वर्षों से गोरक्षकों को पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है । अतः आप पर विश्वास कैसे करें ?, इस प्रकार के प्रश्न पूछकर उन्हें त्रस्त किया । मोरचा के अंत में नगरपालिका के मंच पर निषेध सभा का आयोजन किया गया । उस समय अनेक गोप्रेमी नागरिकों के भाषण हुए । अंत में श्री. समीर जोशी ने आभार प्रदर्शन किया ।

No comments: