संबलपुर : महिमा धर्म प्रचार के लिए कमलीबाजार के घुनघुटीपाड़ा में निर्मित धूनी मंदिर का बंद ताला 25 वर्ष बाद खोले जाने के बाद विधिवत पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर को जबरन कब्जाधारियों के चंगुल से मुक्त कराया गया और अब मंदिर परिसर में मरम्मत का कार्य शुरू होने वाला है।
वर्ष 1982 में निर्मित इस मंदिर में करीब आठ वर्ष तक नियमित पूजा अर्चना और हवन किया जाता था। बाद में वर्षो में कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में जबरन कब्जा कर वहां रहने वाले महिमा धर्म के बाबा और माता को अपमानित कर खदेड़ दिया था। इसी के बाद से 25 वर्ष तक मंदिर में ताला बंद रहा, जिसे 11 जनवरी को खोलने समेत मंदिर परिसर से कब्जाधारियों को हटाया गया और साफ-सफाई व रंग-रोगन कराया गया। शुक्रवार को मंदिर परिसर को पवित्र किया गया और इसके बाद पूजा अर्चना शुरू हुई। शाम में मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महिमा धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment