Monday, February 02, 2015

बहुआयामी सेवा प्रकल्पों के लिये माधव सेवा कुंज का उद्घाटन

आगरा. आगरा-फिरोजाबाद मार्ग स्थित गांव बनकटनिकट टूंडला में नव जागरण मंडल’ द्वारा प्रदत्त 13 बीघा भूमि के भवन में माधव सेवा कुंज’ द्वारा कई सेवा प्रकल्पों का उद्घाटन प्रसिद्ध कथाव्यास पं अतुलकृष्ण जी भारद्वाज ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
माधव सेवा कुंज’ में विद्याभारती शिक्षास्वावलंबनचिकित्सासंस्कृति एवं संस्कार के प्रकल्प जैसे सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा पद्धति पर आधारित नव जागरण जूनियर हाईस्कूल के साथ ही ग्रामीण महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र जो इस वर्ष प्रारंभ हो चुका हैकी बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. माधव सेवा कुंज’ को राष्ट्रीय सेवा भारती से संबद्ध किया गया है, जिसके अंतर्गत गौशालाकंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रछात्रावाससंस्कार केंद्रपंचगव्य आधारित चिकित्सा केंद्र एवं युवकों के लिए व्यायामशाला व युवतियों व महिलाओं के लिये योग जैसे कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है. स्वामी चैतन्य महाराज द्वारा इन प्रकल्पों के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है. जनपद फिरोजाबाद एवं आगरा के अनेक गणमान्य महानुभावों ने उद्घाटन समारोह में पधारकर अपनी ओर से सहयोग राशि की आहुतियां समर्पित की. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रचारक दिनेश जी ने कहा कि सेवाभावी कार्यकर्ता सेवा प्रकल्पों के संचालन हेतु बार-बार हाथ पसारते हैंवे नमन करने योग्य हैं. इसका प्रतिफल क्षेत्र के नागरिकों को प्राप्त होगा.
उद्धाट्नकर्ता पं अतुल कृष्ण जी भारद्वाज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि माधव सेवा कुंज’ क्षेत्र में संस्कार देने का काम करेगा. वर्तमान में तकनीकी विकास में हुये परिवर्तन के साथ इस केंद्र की व्यवस्थाएं की जायें. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के क्षेत्र समन्वयक सतीश अग्रवालडा भास्कर राययोगेंद्र उपाध्यायराजवीर सिंहउदय जीनवजागरण मंडल के अध्यक्ष महावीर प्रसाद दीक्षितसेवा भारती ब्रज प्रांत के कोषाध्यक्ष रिषी जीप्रांतीय सदस्य वीरेंद्र वार्ष्णेय एवं विभाग सेवा प्रमुख निरंजन जी उपस्थित थे. फिरोजाबाद के संघ के विभाग कार्यवाह रमाकांत जी एवं विभाग प्रचारक अनुज जी एवं संघ के अनेक अधिकारी गण मान्य नागरिक उपस्थित थे.

No comments: