राउरकेला :
शिवाजी मार्ग लाल बिल्डिंग गली स्थित हिन्दी माध्यम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी हिमांशु साहू ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार की शाम आयोजित विदाई समारोह में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साहू ने कहा कि गुरु कुम्हार व शिष्य कुंभ के समान हैं। गुरु शिष्य की पावन रिश्ते पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से निष्ठा व मेहनत के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। प्राचार्य गोविंद मिश्र ने विद्यार्थियों को आशीष देते हुए दसवीं की परीक्षा के लिए बचे समय का सदुपयोग करने पर जोर दिया। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वागत गान किया और अपने सीनियर विद्यार्थियों को विदाई देने की औपचारिकता निभाई। शिशु वाटिका से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई के दौरान यहां मिले अनुभव को विद्यार्थियों ने रखे। सचिव निरंजन करण, सदस्य रेखा महंती, शिक्षिका मंजू सिंह, टुकू दीदी आदि ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने व राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment