ब्रजराजनगर : आदर्श नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत इंटर की 33 एवं मैट्रिक की 104 छात्राओं को विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य छात्र-छात्राओं ने विदाई दी।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदलाल रावलानी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक विमलेश्वर सिंह ने कहा कि शिशु मंदिर द्वारा विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं की मजबूत नींव डाली जा चुकी है और अब भविष्य में उन्हें अपनी इच्छानुसार कॅरियर चुनकर इस नींव पर अपने सपनों के सुंदर भवन का निर्माण करना है। प्रबंधन समिति के सदस्य श्याम सुंदर खंडेलवाल एवं गोपाल तांती ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन पटनायक ने अतिथियों का परिचय प्रदान करते हुए उनका स्वागत एवं सह प्रधानाचार्य जोगेंद्र ठाकुर ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने इंटर में 23 छात्र एवं 10 छात्राओं के विदाई की बात कहते हुए अपनी विवरणी प्रस्तुत की। इस प्रकार मैट्रिक में 57 छात्र तथा 47 छात्राओं के विदाई समारोह में शामिल होने की बात दिलीप कुमार पटनायक ने अपनी विवरणी में कही। कार्यक्रम का संचालन दामोदर सेनापति ने किया। विदाईकालीन छात्र-छात्राओं ने भी सभा को संबोधित किया। इससे पूर्व भगवान सत्यनारायण की पूजा एवं हवन के माध्यम से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
No comments:
Post a Comment