मेरठ. इंचैली थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन मामले में गुरूवार को बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर ने कहा कि अगर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो हिन्दू संगठन व बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे. एसपी देहात एमएम बेंग ने हंगामा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जबकि महिला को मेडिकल के लिये रात ही भेज दिया गया था. प्रदर्शन करने वालों में सुदर्शन चक्र महाराज, विभाग मंत्री राजकुमार, संयोजक दिग्विजय सिंह, आशु त्यागी, गजेन्द्र नीलकंठ, प्रेमपाल सिंह, आदि शामिल थे.
बुधवाहर को युवती ने लगाया था आरोप
लव जेहाद के मामलों में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. बुधवार दोपहर को एसएसपी से मिलकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप लगाने वाली युवती को रात को सपा नेता ने घर से उठा लिया. इस मामले पर बवाल मचने के बाद आरोपी युवती को इंचैली थाने के पास फेंककर फरार हो गए. इससे हिंदू संगठनों में आक्रोश है.
गंगानगर की रहने वाली हिंदू युवती ने बुधवार दोपहर को एसएसपी एसएस बघेल से मिलकर एक व्यक्ति और उसके परिजनों पर शादी के लिये धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. उसने कहा कि विरोध करने पर भुगत लेने की धमकी दी गई थी. युवती ने कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी. बुधवार की आधी रात को यह युवती जागृति विहार स्थित अपनी सहेली के घर में थी. उसी समय सपा नेता अपने साथियों के साथ पहुंचा और तमंचे के बल पर उसे स्कोर्पियो में डालकर ले गया. आरोपियों ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. इसी दौरान पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी तो चारों ओर हड़कंप मच गया. उस समय एसएसपी की क्राइम मीटिंग चल रही थी. एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीमों को युवती की छानबीन में लगा दिया. पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद आरोपी पीड़िता को इंचैली के जंगल में फेंककर फरार हो गये. एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि अपहरण के मुख्य आरोपी गंगानगर का ही रहने वाला है. उसके दो साथियों को स्कोर्पियो के साथ पकड़ लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
आधी रात को ही गर्माने लगा था माहौल
जिस तरह से लव जेहाद के मामलों में पुलिस आरोपियों के आगे नतमस्तक हो रही है. उससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है. गंगानगर में आधी रात को जैसे ही युवती का अपहरण करके धर्म परिवर्तन कराने की खबर पहुंची तो वहां तनाव फैलने लगा. रात में ही लोग इकट्ठा होकर पुलिस लाइन में एसएसपी की क्राइम मीटिंग में पहुंच गये. एक घंटे तक हंगामा होने के बाद करीब तीन बजे युवती को बरामद किया गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर आरोपियों के प्रति नरमी बरतने के आरोप लगाये.
पीड़िता ने बताया कि अपहरण करने वाले इस मामले में आरोपी के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे थे. इसके लिये उसे धमकाया भी गया. दिन में उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
No comments:
Post a Comment