मनरेगा में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सभी लोग गदगद
विश्व संवाद केन्द्र उत्तराखंड। रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर तीनों ब्लाकों के प्रमुखों, सदस्यों एवं अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई। दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चैधरी वीरेंद्र सिंह के दो फरवरी को रुद्रप्रयाग डीएम को मनरेगा में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद जिले में पहुंचे डीएम राघव लंगर के स्वागत में कलक्ट्रेट में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह का संचालन करते जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख जगमोहन सिंह रौथाण ने कहा कि रुद्रप्रयाग को मनरेगा में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलना एक गर्व की बात है। जनपद का नाम प्रदेश में तो रोशन हुआ है। यह सब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व मनरेगा में काम करने वाले कर्मियों की बदौलत हुआ है। इस मौके पर प्रधान संगठन के जखोली ब्लाक अध्यक्ष महावीर पंवार ने इसे पूरे जिले के लिए उपलब्धि बताया। ऊखीमठ ब्लाक प्रमुख, विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी, अगस्त्यमुनि व्यापार संघ के अध्यक्ष हरिहर रावत समेत कई ने इसके लिए आम जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी एचबी थपलियाल ने कहा कि मनरेगा में जिस प्रकार से बजट खर्च किया गया वह अपने आप में एक अलग उपलब्धि है। इस मौके पर जिले के तीनों विकास खंडों के पंचायत सदस्यों के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी समेत जिले के अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment